logo

उत्तरकाशी टनल हादसा : सुरंग में फंसे झारखंड के श्रमिकों के घरवालों से मिले विधायक राजेश कच्छप, बोले- जल्द लाएंगे वापस

rajeshkachchap.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांचीः

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पिछले 10 दिनों से 41 मजदूर सुरंग में फंसे हैं। 15 मजदूर झारखंड से हैं। मजदूरों को सुरक्षित वापस लाने को लेकर राज्य सरकार प्रयासरत है। इसी दौरान खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने मजदूरों के परिजनों से मुलाकात की। राजेश कच्छप ने टनल में फंसे ओरमांझी प्रखंड के चुटूपालू स्थित खिराबेड़ा गांव के राजेंद्र बेदिया, अनिल बेदिया और सुखराव बेदिया के परिजनों से मुलाकात की। राजेश कच्छप ने उन्हें आश्वस्त किया कि सभी श्रमिकों को जल्द सकुशल वापस लाया जाएगा। झारखंड सरकार टनल में फंसे मजदूरों की सुरक्षित वापसी के लिए लगातार प्रयासरत है। उत्तराखंड सरकार से भी लगातार संपर्क बनाए हुए है। 

मजदूरों को जल्द सकुशल लाया जायेगा वापस

विधायक ने सुरंग में फंसे मजदूरों के परिजनों को आर्थिक सहायता भी की तथा जो परिजन उत्तराखंड गये हैं उनसे भी टेलीफोन पर बात कर उन्हें आर्थिक सहयोग किया। विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार मजदूरों के परिजनों के साथ हमेशा खड़े है और आगे भी रहेंगे। इस दौरान कच्छप ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने का काम करें। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N