logo

रेलवे देगा 33 खिलाड़ियों को नौकरी, मांगे गये आवेदन

सरकारी_नौकरी1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा से बहाली की राह देख रहे खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। दक्षिण-पूर्व रेल डिविजन में 33 खिलाड़ियों को नौकरी मिलने वाली है। इसके बाबत दक्षिण-पूर्व रेलवे गार्डेनरीच ने सभी डिविजन में पत्राचार कर जानकारी मांगी  है। खिलाड़ियों से आवेदन भी मांगा गया है। सभी डिविजन को खिलाड़ियों की सूची 30 जून तक रेलवे बोर्ड को भेजना अनिवार्य है। रेलवे अधिकारी ने बताया कि उन खिलाड़ियों को नौकरी दी जायेगी, जिन्होंने National और International स्तर की प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट किया है। यह बहाली  ग्रुप डी के पद पर की जाएगी। बहाली के लिए खिलाड़ियों की उम्र 18 से 25 साल तय की गई है। 


किस खेल में कितने पद
बता दें कि एथलेटिक्स पुरुष के लिए 04, ब्रीज पुरुष वर्ग- 02, बॉडी बिल्डिंग पुरुष वर्ग-01, क्रिकेट पुरुष वर्ग- 04, फुटबॉल पुरुष वर्ग-04, तैराकी पुरुष वर्ग -01, टेनिस पुरुष वर्ग-01, वॉलीबॉल महिला वर्ग-06, हॉकी पुरुष वर्ग-04, हॉकी महिला वर्ग- 03, कबड्डी पुरुष वर्ग-02 और महिला वर्ग के लिए 01 पद शामिल हैं। 


दिए जाते हैं भरपूर अवकाश 
रेलवे के अधिकारी ने बताया कि जिन खिलाड़ियों को पहले रेलवे में नौकरी मिली है। उन्हें साल में 330 दिन छूट्टी दी जाती है ताकि वो वह अपने खेल पर विशेष ध्यान दे सके और रेलवे साथ-साथ देश का भी नाम रौशन कर सके। इससे उनके परफॉरमेंस में सुधार होगा। सभी डिविजन को खिलाड़ियों की सूची 30 जून तक रेलवे बोर्ड को भेजना अनिवार्य है। इच्छुक खिलाड़ी रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के वेबसाइट आरआरसीएसईआर डॉट सीओ डॉट इन पर जाकर खेल कोटे से बहाली का आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर उसे भरकर रेलवे रिकूटमेंट सेल कोलकाता के चेयरमैन के नाम पोस्ट के जरिये भेज सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 जून शाम के 6 बजे तक है। आवेदक के पास कम से कम मैट्रिक, आईटीआई या फिर समतुल्य शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य है।


हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT