द फॉलोअप डेस्क
आज सिमडेगा में आयोजित चुनावी सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहुंचे। इस दौरान उन्होंन जनता को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भाजपा ने कारोबारियों के 16 लाख करोड़ रूपये का कर्ज माफ कर दिया, जिसमें एक भी दलित या पिछड़ा शामिल नहीं है। लेकिन जब हमने किसानों का कर्जा माफ करने की बात की तो पीएम ने कहा राहुल गांधी किसानों की आदत बिगाड़ रहे हैं। पीएम ने किसानों का कर्जा नहीं माफ किया। तो भाजपा ने जिन उद्योगपतियों का करोड़ों का बैंक लोन माफ किया। इससे क्या उनकी आदत नहीं बिगड़ी। इसलिए हम न्याय चाहते हैं। मणिपुर का मुद्दा भी उठाया
इस दौरान अपने संबोधन में राहुल गांधी ने मणिपुर का मुद्दा भी उठाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाने का काम करती है। वह जाति, भाषा और धर्म के आधार पर लोगों को एक दूसरे से लड़ाते हैं। बीजेपी ने मणिपुर को जला दिया। लेकिन अबतक पीएम मोदी मणिपुर नहीं गए। वहीं, मैंने नफरत की दुकान में मोहब्बत की बाजार खोलने की बात कही। झारखंड के चुनाव में जैसे ही हमारी सरकार आएगी, वैसे ही खटाखट आपके बैंक अकाउंट में पैसे आएंगे। कांग्रेस ने जो 7 वादे जनता से किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। राहुल ने कहा कि हमारे वादों में अडानी-अंबानी के लिए कुछ नहीं है। यह गरीबों की सरकार है। हमारी सरकार को संविधान की रक्षा करनी है और इसे खत्म करने वालों को रोकना है।