द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के लोगों को जल्द ही बिजली के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। राज्य विद्युत नियामक आयोग नए बिजली दर की घोषणा 30 अप्रैल तक करने वाला है। मई से बिजली दरों में 1 रुपये प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक बिजली टैरिफ का ड्राफ्ट तैयार है और अंतिम चरण में है। आयोग चाहता है कि इसे एक मई से लागू कर दिया जाए। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड भी इस टैरिफ का इंतजार कर रहा है।
फिलहाल घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दर 6.65 रुपये प्रति यूनिट है। प्रस्ताव के अनुसार इसे 8.65 रुपये प्रति यूनिट किया जा सकता है। वहीं फिक्ड चार्ज भी 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये प्रति माह करने का प्रस्ताव है। पिछले साल बिजली दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। इस बार JBVNL ने 2 रुपये प्रति यूनिट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन आयोग ने 50 पैसे से 1 रुपये तक की बढ़ोतरी को लेकर तैयारी की है।
मार्च में इस प्रस्ताव पर जनसुनवाई की जा चुकी है और जो आपत्तियां आई थीं, उनका जवाब JBVNL आयोग को सौंप जा चुका है। अब सिर्फ घोषणा बाकी है।