logo

प्रदीप यादव ने भरा नामांकन पर्चा, 1 जून को होना है मतदान

jisan.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
गोड्डा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव ने नामांकन दाखिल कर लिया है। इस दौरान उनके साथ मंत्री बादल पत्रलेख सहित इंडिया गठबंधन के अन्य नेता शामिल थे। नामांकन दाखिल करने के लिए प्रदीप यादव साइकिल से समाहारणालय तक पहुंचे। नामांकन के बाद मेला मैदान में एक जनसभा का भी आयोजन किया गया है। जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन सहित इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। बता दें कि गोड्डा में 1 जून को वोटिंग है। प्रदीप यादव का सीधा मुकाबला भाजपा के वर्तमान सांसद और गोड्डा से बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे से होगा। गोड्डा सीट शुरू से ही हॉटसीट बना हुआ है। निशिकांत दुबे ने तो प्रचार तक करने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा है कि उनका और प्रदीप यादव का कोई मुकाबला नहीं है। बता दें कि प्रदीप यादव से पहले कांग्रेस ने गोड्डा सीट से दीपिका पांडेय सिंह को टिकट दिया था लेकिन बाद में विरोध के स्वर उठने लगे तो उनसे टिकट वापस ले लिया गया। 

Tags - pradeep yadav pradeep yadav godda godda news godda loksabha nishikant dubey pradeep yadav nomination