रांचीः
पूजा सिंघल ईडी के दफ्तर पहुंच गयी हैं। आज ईडी के दफ्तर वह अकेले ही पहुंची हैं। उनके साथ उनके पति अभिषेक झा नहीं है। ईडी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आसपास के क्षेत्र में सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है। बता दें कि आईएस पूजा सिंघल मामला अब हाईकोर्ट में पहुंच गया है। इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका दायर किया गया है। इस बात की पूरी संभावना है कि अभिषेक झा को है पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया जा सकता है। इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। यानि पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। CA सुमन सिंह को लगातार चौथे दिन पूछताछ के लिए लाया गया है साथ ही आज सीए की रिमांड अवधि भी खत्म हो जाएगी।
कोलकाता में भी छापेमारी जारी
आज फिर पूजा सिंघल से काफी देर तक पूछताछ की जा सकती है। आज अकेले ही पूजा सिंघल ईडी कार्यालय पहुंची है। सुबह 8:30 बजे से ही ईडी दफ्तर के आसपास की गतिविधियां बढ़ गई थी। इस मामले में लगातार नए-नए साक्ष्य सामने आ रहे हैं। कोलकाता में अभिजीत सेन के कई ठिकानों पर भी ईडी की छापेमारी लगातार जारी है। यानी यह मामला अब केवल झारखंड का नहीं बल्कि कई राज्यों का हो गया है।