logo

Ranchi : पूछताछ के दौरान फिर बेहोश हो गईं थी पूजा सिंघल, डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह

PUJA.jpg

रांचीः
मनी लॉड्रिंग मामले में फंसी आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल की तबीयत बिगड़ गई है। पूछताछ के दौरान फिर से वह बेहोश हो गई थी। बताया जा रहा है कि उनके सीने में जलन और बेचैनी होने लगती है। अचेत होने पर डॉक्‍टरों को इमरजेंसी कॉल की गई जिसके बाद डॉक्‍टरों ईडी हेडर्क्‍वाटर पहुंचे और पूजा सिंघल के स्‍वास्‍थ्‍य की गहनता से जांच की। बता दें कि उनका ब्‍लड प्रेशर काफी बढ़ा हुआ है। डॉक्‍टरों ने उन्‍हें दवाइयां दी हैं। उन्‍हें आराम करने की सलाह दी गई है। अभी उनकी हालत स्थिर है।


ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था 
बताया गया कि पूजा सिंघल के स्वास्थ्य में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। बुधवार को जब वह अचेत हो गईं थी तो आनन-फानन में डॉक्‍टरों को बुलाया गया। उनका ब्‍लड प्रेशर काफी बढ़ा हुआ था जिससे उनकी हालत थोड़ी देर के लिए बेहद खराब हो गई। शाम करीब 3.30 बजे पूछताछ के दौरान ही अचानक पूजा सिंघल की तबीयत खराब हो गयी।


तनाव के कारण हो रहा ऐसा 
डाक्टरों के अनुसार पूजा सिंघल बेहद तनाव में हैं। इसलिए तबीयत में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है। पूजा सिंघल का इलाज करने वाले डा दयानंद सरस्वती ने बताया कि आइएएस पूजा सिंघल को बीपी की दवाइयां दी जा रही हैं, लेकिन बेहद तनाव में होने की वजह से दवा से उनका बीपी कंट्रोल नहीं हो पा रहा है।