logo

रांची : मशरूम प्लांट के कारण प्रदूषण का हो रहा फैलाव, आसपास के इलाके और स्कूल को हो सकता है खतरा 

mashroom.jpg

रांचीः
पिस्कानगड़ी के कतरपा के पास स्थित मशरूम प्लांट से आस पास के इलाके में प्रदूषण फैल रहा है। जिससे ग्रामीणों सहित स्टार इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है। इसकी जानकारी स्टार इंटरनेशनल स्कूल के सचिव ने प्रदूषण नियंत्रण विभाग रांची के पदाधिकारियों को दी थी। जिसके बाद टीम मशरूम प्लांट के पास पहुंची और ट्री लिंक्स प्लांट का निरिक्षण किया। पदाधिकारियों की टीम में आरएन कश्यप भी शामिल थे उन्होने आस-पास के ग्रामीणों से इसकी जानकारी ली ।

 


 

 

स्थानीय ने बताया प्रदूषण के कारण 
बता दें कि प्रदूषण की जांच का रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपने को कहा गया है।  ताकी जल्द से जल्द इसके दुष्प्रभाव के रोका जा सके। इस मामले में  क्षेत्र के शिक्षाविद और सामाजसेवी सुरेश साहु ने प्रदूषण होने के कारण के बताये। उन्होंने कहा कि यहां फैक्ट्रियां खुली हैं लेकिन प्रदूषण के फैलाव को कम करने के बारे में भी सोचा नहीं गया है।  साथ ही सरकार ने जो गाइडलाइन बनाये है उसका भी पालन नही किया जाता जिसके कारण प्रदूषण फैल रहा है।