logo

अवैध कोयला-बालू लदे 4 ट्रक जब्त, तस्करों के लिए सेफ कॉरिडोर बन चुका है झारखंड का ये इलाका 

shubhmangill1.jpg

जामताड़ा 

जामताड़ा के नाला क्षेत्र में कोयले के अवैध परिवहन की गुप्त सूचना पर जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कार्रवाई की। उन्होंने नाला-दुमका मुख्य सड़क एवं कुंडहित थाना क्षेत्र से चार ट्रकों को जब्त किया है। इनमें दो कोयला एवं दो बालू लदे ट्रक शामिल है। इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में ट्रकों के चालक माइनिंग एवं परिवहन चालान प्रस्तुत नहीं कर पाये। सभी ट्रकों को ज़ब्त कर थाने को सुपुर्द किया गया है। जांच पड़ताल के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

पासिंग गिरोह में हड़कंप
बता दें कि नाला थाना क्षेत्र अवैध खनन एवं परिवहन का सेफ कॉरिडोर बना हुआ है। जहां शाम ढलते ही अवैध रूप से खनिजों के पासिंग कराने वाले गिरोह सक्रिय हो जाते हैं। और रोजाना दर्जनों अवैध कोयला एवं बालू लदे ट्रक पश्चिम बंगाल के साथ दुमका के रास्ते बिहार पहुंच जाते हैं। जिसपर स्थानीय नाला थाना का मौन समर्थन होने की बात मौखिक तौर पर कही जाती है। पुलिस की ओर से कार्रवाई न कर कभी कभार वाहन जांच अभियान की महज खानापूर्ति की जाती हैं। बहरहाल जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा की गयी इस कार्रवाई से खनन माफिया के साथ पासिंग गिरोह में हड़कंप का माहौल है।