logo

रांची में अड्डेबाजों के खिलाफ देर रात चलाया गया पुलिस अभियान, मोहल्लों में की गई पैदल गश्ती

gasti.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राजधानी रांची में सोमवार की देर रात शहर में अड्डेबाजी और असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस ने कोतवाली, हिंदपीढ़ी, डेली मार्केट और सुखदेवनगर थाना क्षेत्रों के विभिन्न मोहल्लों और गलियों में पैदल गश्ती कर स्थिति का जायजा लिया। अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई और अपराधिक तत्वों पर निगरानी रखी गई। इस अभियान में कोतवाली, डेली मार्केट, सुखदेवनगर, महिला थाना और हिंदपीढ़ी थाना के थाना प्रभारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस संबंध में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी सार्वजनिक स्थान पर होने वाली अड्डेबाजी की सूचना पुलिस को तुरंत दें। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है या कहीं भी अड्डेबाजी करता नजर आता है, तो उसकी जानकारी साझा करें। पुलिस तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।


.