logo

Budget Session 2022 : BJP से धोखा खाकर अकेले में रोते थे बाबूलाल मरांडी, मैंने रूमाल से आंसू पोंछा: प्रदीप यादव

PRADEEPYADAV.jpg

रांची: 

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के विधायक नेता प्रतिपक्ष की मांग को लेकर हंगामा करते रहे। इस बीच पोड़ैयाहाट से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि स्पीकर महोदय! बाबूलाल मरांडी के 8 विधायक थे। इनमें से 6 विधायक बीजेपी जबरन अपने पाले में लेकर चली गई। 5 साल तक बाबूलाल मरांडी को बीजेपी वाले रूलाते रहे। 

बाबूलाल को रूलाती रही बीजेपी
प्रदीप यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 5 साल तक बाबूलाल मरांडी को रूलाती रही। उनके आंसुओं को पोंछने वाला कोई नहीं था। केवल मैं ही रूमाल लेकर उनके आंसू पोंछता था। प्रदीप यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग आज बाबूलाल मरांडी के लिए झूठा और घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। बीजेपी ने ही बाबूलाल मरांडी के साथ धोखा किया। 

बिरंची और प्रदीप यादव में हुई बहस
गौरतलब है कि सोमवार को बजट सत्र के दौरान बीजेपी के विधायक बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर सदन के अंदर और बाहर हंगामा करते रहे। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान भी बीजेपी विधायकों ने ये मांग उठाई। इसी दौरान प्रदीप यादव ने ये बातें कहीं। इसको लेकर प्रदीप यादव और बिरंची नारायण के बीच बहस भी हुई।