द फॉलोअप डेस्क
पीएम नरेंद्र मोदी की आज चंदनकियारी में चुनावी सभा है। सुरक्षा को लेकर एसपीजी और पारामिलिट्री फोर्स के अलावा झारखंड पुलिस अलर्ट मोड में है। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने को लेकर सभा स्थल पर 8 आईपीएस स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे। पहला घेरा एसपीजी का होगा। उसके बाद एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉयड) के साथ आईआरबी, सीआरपीएफ, जैप के अलावा स्थानीय सशस्त्र बल के जवान मुस्तैद रहेंगे। शनिवार को एसपीजी ने सभा स्थल को अपने नियंत्रण में लिया।
पीएम नरेंद्र मोदी के सभा स्थल पर एडीजी, आईजी, डीआईजी और 4 एसपी की पैनी नजर रहेगी। सभा स्थल की निगरानी में लगभग साढ़े तीन हजार जवान तैनात रहेंगे। सभा स्थल पर विशेष चौकसी बरतने के लिए 8 एएसपी, 24 डीएसपी, 900 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर, 1500 जमादार भी मौजूद रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस अधिकारियों की संख्या को लेकर एसपीजी लगातार पुलिस के वरीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। वे विशेष निर्देश भी दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री के चुनावी सभा स्थल चंदनकियारी में शनिवार को पुलिस की सभी टुकड़ियां पहुंच गयी थीं। सभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस के वरीय अधिकारी लगातार आते-जाते रहे। सुरक्षा बल में तैनात जवानों को विशेष निर्देश देते रहे। सुबह से देर शाम तक सभा स्थल के आसपास गहन जांच अभियान चलाया गया। मेटल डिटेक्टर, स्कैनर और डॉग स्क्वॉयड जांच व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगाए गए थे। एसपीजी ने सभा स्थल को अपने नियंत्रण में शनिवार को ही ले लिया। सभी जरूरी सुरक्षा उपकरण भी सभा स्थल पर लगा दिए गए हैं। सभा स्थल की निगरानी पारामिलिट्री फोर्स के स्पेशल कमांडो करेंगे।