द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में भव्य रोड शो किया। इस दौरान राज्य के विकास की दिशा में अहम कदम उठाते हुए पीएम ने करीब 2 लाख करोड़ रूपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी मौजूद रहे। वहीं, रोड शो के दौरान मोदी-मोदी के जोरदार नारे गूंजे, जो उनके प्रति लोगों के उत्साह को दर्शा रहे थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश का विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकता है और राज्य के लोगों की सेवा के लिए उनका संकल्प अडिग है। 2024 में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह उनका आंध्र प्रदेश का पहला दौरा था।
करोड़ों की परियोजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन
जानकारी हो कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने 1.85 लाख करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअली शिलान्यास और उद्घाटन किया। इनमें प्रमुख रूप से पुडीमडका में ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना शामिल है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 300 एकड़ में 25 इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, सड़कें, पोर्ट, केमिकल स्टोरेज और इंडस्ट्रियल सेंटर जैसी परियोजनाओं की नींव भी रखी गई। प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के विकास के लिए मुख्यमंत्री नायडू की स्वर्ण आंध्र @2047 पहल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के विकास के प्रत्येक लक्ष्य को पूरा करने में राज्य सरकार का साथ देगी। उन्होंने आंध्र प्रदेश के 2047 तक 2.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य की सराहना की।
पीएम ने दी ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना की जानकारी
अपने दौरे में प्रधानमंत्री ने ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रोजेक्ट गंगावरम पोर्ट के पास 1200 एकड़ जमीन पर स्थापित होगा। इसका उद्देश्य 20 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी विकसित करना है। इस हब से रोजाना 1500 टन ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन होगा। इसके साथ ही ग्रीन अमोनिया, ग्रीन मेथनॉल और यूरिया जैसे ग्रीन केमिकल्स भी बनाए जाएंगे।