पीड़ित ने की सिटी एसपी से शिकायत
घटना के संबंध में पीड़ित विजय राज ने बताया कि वह अपने दो दोस्तों के साथ जगन्नाथ मेले से लौटने के दौरान विधानसभा की ओर जाने वाले ब्रांच रोड पर बैठकर वे लोग कोल्ड ड्रिंक्स पीने लगे। इसी बीच पीसीआर-4 पहुंची। वैन में पुलिस अफसर और 3 जवान के अलावा एक ड्राइवर था। उन्होंने वहां बैठने का कारण पूछते हुए थाने चलने की बात कही। नहीं जाने का आग्रह करने पर पैसे की मांग की। फिर एक पुलिसकर्मी प्रशांत सिंह के मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन कराकर 1000 रुपए ट्रांसफर कराया। इसके बाद जाने की इजाजत दी। यह घटना 24 जून की रात की है।
सिटी एसपी से की गई शिकायत, वापस कराया पैसा
घटना की जानकारी पीड़ित विजय राज ने वहां से निकलने के बाद सिटी एसपी को कॉल कर दी। उन्हें पूरी घटना बताई। इस पर सिटी एसपी ने स्क्रीन शॉट मांगी। स्क्रीन शॉट भेजने के करीब आधे घंटे के अंदर ही पीड़ित के पास वह राशि उसी नंबर से वापस आ गई। दैनिक भास्कर में यह खबर छपी है। खबर के मुताबिक पंडरा निवासी विजय राज की शिकायत पर सिटी एसपी शुभांशु जैन ने तत्काल एकशन लिया। घूस की रकम ऑनलाइन वापस कराई। वहीं, उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए एसएसपी को पत्र भी लिखा है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N