logo

पप्पू यादव ने संसद में झारखंड सरकार की बकाया राशि 1.36 लाख करोड़ पर पूछा सवाल, केंद्र ने कहा- नहीं है कोई बकाया

PAPPU_YADAV004.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

लोकसभा में झारखंड को GST और अन्य उपकर के हिस्से के भुगतान को लेकर सांसद पप्पू यादव ने सदन में सवाल उठाये। जवाब में वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने स्पष्ट किया कि झारखंड राज्य के इस मद में केंद्र सरकार की कोई बकाया राशि देय नहीं है। पप्पू यादव ने सदन में पूछा कि क्या झारखंड को GST और उपकर के हिस्से के रूप में 1.36 लाख करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है? यदि हां, तो इसके क्या कारण हैं? भुगतान किस तिथि तक जारी किए जाने की संभावना है?  

जवाब में मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड को संविधान के प्रावधानों के अनुसार GST क्षतिपूर्ति की पूरी राशि, जिसमें कोविड-19 महामारी के दौरान जारी किए गए बैक टू बैक ऋण भी शामिल हैं, पहले ही जारी कर दी है। इस राशि का आंकड़ा लगभग 13,749 करोड़ रुपये है। उन्होंने आगे कहा कि चूंकि झारखंड के लिए कोई बकाया राशि शेष नहीं है, इसलिए और प्रश्नों पर विचार नहीं किया जाता है। बता दें कि सांसद पप्पू यादव ने पिछले साल, दिसंबर महीने में भी लोकसभा में झारखंड की बकाया राशि का मामला उठाया था। 
 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News