logo

लातेहार में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, हाइवा की चपेट में आने से हुआ हादसा

crime54.jpg

द फॉलोअप डेस्क
लातेहार के बालूमाथ-पाकी मार्ग पर सोमवार सुबह हाइवा की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना हेरहंज थाना क्षेत्र के हूंबू पेट्रोल पंप के पास की है। मृतक की पहचान हेरहंज थाना क्षेत्र के हूंबू गांव के हाटाटोंगरी टोला के रहने वाले हेमराज राम के बेटे नीरज कुमार उर्फ प्रमोद राम के रूप में की गई है। घटना के बाद स्थानीय लोग आनन-फानन में युवक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। यहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मिली जानकारी के अनुसार, घटना के समय मृतक अपने छोटे भाई को स्कूल छोड़कर घर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक अनियंत्रित हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद एक पेड़ से टकरा कर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बताया जा रहा है कि मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वहीं, घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बता दें कि घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।

Tags - Latehar News Road accident Death Accident news Jharkhand News