रांची:
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 14 औऱ 15 मार्च को भी ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने बताया कि 2 दिन और आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद किसी का आवेदन नहीं लिया जायेगा। जिला परिवहन पदाधिकारी ने ये भी जानकारी दी है कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किस प्रक्रिया का पालन करना होगा।
कैसे करना होगा ऑनलाइन एंट्री
बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हस्तलिखित डीएल (किताब एवं फॉर्म 7 लाइसेंस) की मूल प्रति को ओरिजिनल डीएल के साथ उपस्थित होकर केंद्र सरकार के सारथी बेवपोर्टल पर बैकलॉग एंट्री के जरिये जमान करवाना होगा। परिवहन विभाग ने सभी जिलों के डीटीओ को निर्देश जारी कर ऑफलाइन डीएल को ऑनलाइन कराने को कहा है।
सारथी वेबसाइट पर करना होगा एंट्री
परिवहन विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि बैकलॉग एंट्री का प्रावधान राष्ट्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय के सारथी वेबसाइट पर 15 मार्च 2022 तक उपलब्ध रहेगा। इसके बाद मैनुअल तरीके से बने (डीएल किताब एवं फॉर्म 7 लाइसेंस) वाले डीएल की ऑनलाइन एंट्री नहीं हो सकेगी।