द फॉलोअप डेस्क
कांग्रेस नेता राहुल गांधी झारखंड दौरे पर हैं। इस दौरान वे रांची एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनसे मुलाकात कर उनका स्वागत किया। साथ ही इसकी तस्वीर भी साझा की और लिखा,'आज रांची एयरपोर्ट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात हुई। इस पर बीजेपी सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फोटो साझा करते हुए लिखा, 'झारखंड प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता और माननीय मुख्यमंत्री क्यों गांधी परिवार के सामने ऐसे हाथ जोड़ रहे हैं?'।
झारखंड प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता और माननीय मुख्यमंत्री क्यों गांधी परिवार के सामने ऐसे हाथ जोड़ रहे हैं? pic.twitter.com/8YN1XLv5JU
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 9, 2024
बता दें कि आज राहुल गांधी जमशेदपुर गए थे। वहां उन्होंने सोनारी एयरपोर्ट से मानगो तक रोड शो किया। इस वह केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि ये जो लड़ाई चल रही है झारखंड के चुनाव में वह लड़ाई विचार धारा की है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस। एक तरफ मोहब्बत, एकता, भाईचारा, ईज्जत दूसरी तरफ नफरत, हिंसा और अहंकार। हम कहते हैं कि संविधान को बचाना है संविधान हिंदुस्तान का है, संविधान जनता की रक्षा करता है। और बीजेपी चाहती है कि संविधान को खत्म किया जाए और जैसे पहले हुआ करता था वैसे एक बार फिर हिंदुस्तान को चलाया जाए।