द फॉलोअप डेस्कः
राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड के ओला और उबर कंपनियों से जुड़े ड्राइवर आज हड़ताल पर हैं। झारखंड टैक्सी यूनियन के बैनर तले आज इन टैक्सी चालकों ने मोरहाबादी से राजभवन तक पैदल मार्च भी किया। यूनियन से जुड़े लोगों का कहना है कि ओला, उबर जैसी कंपनियों में जो बाइक चल रहे हैं उनका रजिस्ट्रेशन कॉमर्शियल नहीं होता है। वह साधारण रजिस्ट्रेशन पर चल रहे हैं। ऐसे में सरकार को करोड़ो रुपये के राजस्व का घाटा होता है और हम टैक्सी चालकों की बुकिंग भी कम हो गई है।
राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
यूनियन ने इस बाबत एक ज्ञापन भी राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंपा है। साथ ही मंत्री चंपई सोरेने को भी एक ज्ञापन सौंपा है। डीटीओ से अभी वार्ता होनी बाकी है। वार्ता के बाद ही तय होगा कि ये हड़ताल जारी रखना है या खत्म करना है। हड़ताल कर रहे टैक्सी ड्राइवर ने कहा है कि झारखंड सरकार ओला, उबर, रैपिडो जैसी कंपनियों से बाइक्स की रजिस्ट्रेशन का डाटा मंगाकर देख ले कि कैसे सादे नंबर पर यह धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। जबकि बाइक से सर्विस देने के लिए भी चालक के पास कॉमर्शियल रजिस्ट्रेशन वाली बाइक होनी चाहिए।
सरकार उठाए कोई ठोस कदम
टैक्सी चालक ने बताया कि बाइक से सर्विस देने वाले ड्राइवर सादा नंबर लेकर पीला नंबर वाला काम कर रहे हैं। इससे टैक्स की चोरी हो रही है। इसलिए टैक्सी चालकों ने मांग की है कि परिवहन विभाग इस पर जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाए।