द फॉलोअप डेस्क
राज्य के बड़े शहरों में अब चार अलग-अलग थानों को एक ही इमारत में बनाया जाएगा। इसके लिए बहुमंजिला इमारतों का निर्माण किया जाएगा। नई योजना के तहत इमारत की अलग-अलग मंजिलों पर साइबर थाना, महिला थाना, एससी-एसटी थाना और एचटीयू थाना होंगे।
इस इंटीग्रेटेड थाना भवन योजना को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने तैयार किया है और इसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी आईजी प्रोविजन पंकज कंबोज को दी गई है। पुलिस मुख्यालय इस योजना को लागू करने के लिए शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों के एसपी के साथ बैठक करेगा।
बैठक में एसपी को जमीन की उपलब्धता के आधार पर प्रस्ताव तैयार कर पुलिस मुख्यालय भेजने को कहा जाएगा। नए भवन में महिला पुलिसकर्मियों के लिए अलग बैरक और अन्य सुविधाएं होंगी। एक जगह चार थाने होने से लोगों को ज्यादा सुविधा मिलेगी। इससे जमीन और खर्च की बचत भी होगी, क्योंकि अलग-अलग थाने बनाने में ज्यादा जगह और पैसा लगेगा।