द फॉलोअप डेस्क, रांची
राजधानी में बढ़ते अपराध को लेकर रांची पुलिस बड़ा कदम उठाने जा रही है. अब अपराधी छोटे-बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे कर शहर से बाहर नहीं भाग सकेंगे. अक्सर हत्या लूट की घटना को अंजाम दे कर अपराधी शहर से फरार हो जाते हैं. जिससे पुलिस के लिए भी अपराधियों तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है. लेकिन अब रांची पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचने के लिए बेहतरीन रणनीति बनाई है. बता दें शहर के 17 जगहों पर पुलिस पोस्ट बनाये जायेंगे. ये सारे पुलिस पोस्ट शहर की सीमा पर बनाये जायेंगे. जिसे लेकर 17 जगहों को चिन्हित भी कर लिया गया है.
पुलिस मुख्यालय भेजे गए प्रस्ताव
रांची पुलिस द्वारा पुलिस पोस्ट को लेकर झारखंड मुख्यालय में प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं. प्रस्ताव में अतिरिक्त पुलिस बल की भी मांग की गई है. वहीं सभी पुलिस पोस्ट में सीसीटीवी कैमरे से लैस रहेंगे. ताकि अपराधी को आसानी से पहचाना जा सके. इधर पुलिस मुख्यालय से मंजूरी मिलते ही पुलिस पोस्ट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. रांची पुलिस के वरिये अधिकारिओं के अनुसार इस कदम से अपराध में बहुत हद तक अंकुश लगेगा.
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N