logo

कुख्यात साइबर अपराधी मनोज मंडल गिरफ्तार, संपत्ति जानकर उड़ जायेंगे आपके होश 

cybercrime_2023-08-12_at_6_16_35_PM.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 
जामताड़ा पुलिस ने एक ऐसे साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसका हैदराबाद कनेक्शन जानकर आप चौंक जायेंगे। दरअसल मनोज मंडल नामक यह अपराधी हैदराबाद से इनफॉर्मर द्वारा लोगों का डिटेल मंगाता है और साइबर क्राइम के माध्यम से लोगों के अकाउंट से रुपए गायब कर देता है। पुलिस को इसके पास से एक व्हाट्सएप नंबर मिला है जिस नंबर के जरिए यह वहां के बड़े व्यवसायी और पैसेवालों का तमाम डिटेल हासिल करता है। 


ऑनलाइन ठगी कर अबतक करोड़ो की संपत्ति बनाई 

मनोज मंडल साइबर अपराध के माध्यम से करोड़ों का संपत्ति अर्जित कर चुका है और पांच मामलों में हैदराबाद जेल में सलाखों के पीछे रह चुका है। अब यह जमानत पर छूट के आया ही था कि फिर पुलिस ने इस साइबर अपराध करते हुए गिरफ्तार किया और जामताड़ा जेल भेज दिया है। जामताड़ा के साइबर डीएसपी मजहरूल होदा ने बताया कि कर्माटांड़ थाना क्षेत्र से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें मनोज मंडल हार्डकोर साइबर अपराधी है जिसकी तलाश पुलिस को थी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N