logo

NDA ने हजारीबाग में बनाया रिकॉर्ड, जिले की चारों सीटों पर जीते 

NIRMAL.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
हजारीबाग जिले में झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों ने एनडीए के लिए बड़ी सफलता साबित की। जिले की चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर रिकॉर्ड कायम किया। हजारीबाग सदर, बरही, बरकट्ठा और मांडू सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों ने इंडिया गठबंधन को करारी हार दी। 

हजारीबाग सदर से बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप प्रसाद ने कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना सिंह को 43,516 के बड़े अंतर से हराया। प्रदीप ने पहले राउंड से ही बढ़त बनाए रखी और इसे अंत कर बरकरार रखा। बरही से बीजेपी के मनोज यादव ने कांग्रेस के अरुण कुमार साहु को 48,951 वोटों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मनोज ने शुरुआती राउंड से ही निर्णायक बढ़त बना ली थी। वहीं मांडू से इस बार सबसे रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। आजसू के निर्मल  महतो ने कांग्रेस के जयप्रकाश भाई पटेल को 338 वोटों के बेहद कम अंतर से हराया। जयप्रकाश ने रिकाउंटिंग की मांग की। लेकिन परिणाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। बरकट्ठा से बीजेपी के अमित यादव ने झामुमे के जानकी प्रसाद यादव को 3750 वोटों से हराया। अमित ने आखिरी 5 राउंड में बढ़त बनाई और इसे जीत तक कायम रखा। 

मांडू विधानसभा सीट का परिणाम सभी के लिए चौंकाने वाला रहा। कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल, जो इस सीट पर लंबे समय से जीतते आ रहे थे, इस बार आजसू के निर्मल महतो से हार गए। यह सीट पहले जयप्रकाश के पिता टेकलाल महतो की परंपरागत सीय रही है। 


 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking News Assembly Election Breaking Election News Live Jharkhand Elections Jharkhand Elections live Jharkhand Election News Jharkhand Election Update Assembly Elec