logo

चतरा में नक्सलियों का उत्पात, दहशत फैलाने के लिए सड़क निर्माण के दौरान की फायरिंग

chatra2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के चतरा जिले में नक्सलियों ने एक बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। जिले के करीलगड़वा-कुंदा पक्की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इसी दौरान प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों ने धावा बोल दिया। इलाके में हवाई फायरिंग शुरू कर दी। अचानक शुरू हुई फायरिंग से मजदूरों में हड़कंप मच गया। किसी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद CRPF जवान मौके पर पहुंचे। सीआरपीएफ जवान के पहुंचने की सूचना के बाद नक्सली मौके से भाग निकले। जवानों ने उन्हें काफी दूर तक खदेड़ा लेकिन वो भागने में सफल रहे। सुरक्षाबल घेराबंदी कर छापेमारी में जुट गई है। 


मजदूर दहशत में
मामला चतरा के कुंदा थाना क्षेत्र के करीलगड़वा इलाके की है। यहां दहशत फैलाने और लेवी वसूली के नियत से नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची। करीब 10 की संख्या में वर्दी में नक्सली हथियार से लैस होकर कार्यस्थल पर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर और मिक्सर मशीन पर फायरिंग की। सड़क निर्माण कार्य में लगे सभी मजदूर काफी दहशत में हैं। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\