logo

लातेहार : नक्सली संगठन JJMP के एरिया कमांडर सत्येंद्र उरांव ने पुलिस के समक्ष किया सरेंडर

JJMP1.jpg

द फॉलोअप डेस्क

 झारखंड को नक्सल मुक्त बनाने के लिए पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस की लगातार दबिश से नक्सलियों के बीच हड़कंप मच हुआ है। हालांकि, इस दौरान नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड भी हुए। तो वहीं कई नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण  किया। इसी कड़ी में लातेहार में 27 अप्रैल गुरुवार को JJMP  के एरिया कमांडर सत्येंद्र उरांव उरांव उर्फ अभिमन्यु उर्फ मामा ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। उरांव ने पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन व सीआरपीएफ के 11वीं बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश शर्मा और द्वितीय कमान अधिकारी विनोद कुमार कनौजिया के समक्ष पुलिस मुख्यालय में आत्मसमर्पण किया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने सत्येंद्र उरांव को बुके और शॉल भेंट किया। वहीं, सत्येंद्र ने कहा कि सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुर्नवास नीति से प्रेरित होकर उसने सरेंडर किया है।

नावाडीह के जंगल में हुए मुठभेड़ में था शामिल

सत्येंद्र ने पुलिस को बताया कि 29 सितंबर 2021 को नावाडीह के जंगल में JJMP और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में शामिल था। मामलूम को इस मुठभेड़ में झारखंड जगुवार के डिप्टी कमाडेंट राजेश कुमार शहीद हो गये थे। वहीं, सत्येंद्र उरांव ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT