logo

सीता  माता की खोज में निकले 2 कैदी जेल से हुए फरार, जानिए कहां का है पूरा मामला 

रामलीला.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
हरिद्वार जिले के कारागार से रामलीला के दौरान दो कैदी फरार हो गए जो की हर जगह चर्चा विषय बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों कैदी रामलीला में वानर सेना के बंदर बने हुए थे। दोनों  माता सीता को खोजने निकले थे, लेकिन इसी बीच खुद ही फरार हो गए। जब दोनों की तलाश शुरू की गई तो पता चला कि दोनों कैदी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए है। फिलहाल पुलिस को घटना के बारे में सूचना दे दी गई है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा  कि दोनों कैदियों की तलाश की जा रही है,जल्द से जल्द दोनों को पकड़ लिया जाएगा।  
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि हरिद्वार जेल से 2 कैदी रामलीला के दौरान फरार हो गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक यूजर ने रामलीला की वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘यह वही कैदी हैं जो हनुमान जी बने थे हरिद्वार जेल में गजब हो गया। रामलीला का मंचन हो रहा था। सीता माता का हरण हो गया था। वानर बने कैदी माते-माते करते हुए खोज रहे थे। चूंकि बंदर बने थे और दीवाल खुद कर भागने में सफल रहे’।  

सीढ़ी लगाकर फरार हुए कैदी 
इस पूरे मामले में हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल  ने कहा कि सुबह 6:30 बजे के आस-पास कंट्रोल रूम के माध्यम से हमें ये सूचना प्राप्त हुई थी कि दो कैदी, जिसमें से एक सजायाफ्ता और एक अंडर ट्रायल था, यहाँ से रात में सीढ़ी लगाकर फरार हो गए हैं। आज सुबह सुचा दी गई, तो निर्धारित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसनकी तलाश जारी है। इसके बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी।

 

Tags - RAMLILA NATIONAL CELL KAIDI