पलामूः
प्रतिबंधित नक्सली संगठन TSPC के उग्रवादी अभय यादव ने पलामू उपायुक्त शशिरंजन व पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने सामने सरेंडर कर दिया है। अभय यादव रामगढ़, चैनपुर, रंका और रमकंडा क्षेत्र काफी सक्रिय था। 6 माह पहले इसकी शादी हुई। पत्नी ने सलाह दी कि बेहतर जिंदगी का रास्ता बंदूक की गोली से नहीं निकलता। उसे नक्सलवाद छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होना चाहिए। पत्नी के समझाने पर उग्रवादी ने सरेंडर कर दिया।
दो गोलियां सौंपी
यह उग्रवादी वर्ष 2014 से सक्रिय था। वर्ष 2017 में जेल गया। जून 2021 में जेल से बाहर आया और फिर से दस्ते में सक्रिय हो गया। वह मूलरूप से रामगढ़ थाना क्षेत्र के मुसरमु का रहने वाला है। अभय यादव ने पुलिस को 2 राइफल व 14 जिंदा गोलियां सौंपी। जिले के विभिन्न थानों में अभय यादव के खिलाफ 7 मामले दर्ज थे।
कई सुविधाएं दी जाती हैं
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सली के परिवार को सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इसमें जमीन एवं राशि, भविष्य में रोजगार के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण, बच्चों के स्नातक तक की शिक्षा की व्यवस्था, सरकारी बैंकों से स्वनियोजित के लिए ऋण, जीवन बीमा का लाभ शामिल है।