द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड MPW कर्मचारी संघ द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार अपने लंबित मांगों को लागू कराने के लिए आज प्रदर्शन के बाद ज्ञापन दिया गया। धरना स्थल पर स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉक्टर बीरेंद्र प्रसाद सिंह ने धरना को संबोधित किया। उन्होंने जानकारी दी कि आपकी सेवा विस्तार का पत्र निर्गत कर दिया गया है, आपके आंदोलन के पत्र प्राप्त होते ही जो भी मांगे आपके संघ द्वारा उठाई गई है उसको पूरा करने का मैं आश्वाशन देता हूं। स्थाई समायोजन का संचिका मेरे द्वारा विभाग को भेजी जाएगी। पूर्व में भी भेजी गई थी। उन्होंने आश्वाशन दिया कि स्थाई समायोजन करने के लिए उनके द्वारा साकारात्मक प्रयास किया जाएगा। साथ ही अन्य मांगो को एक दो दिनों में पूरा किया जाएगा। आज के धरना में राज्यभर के सैकड़ों एमपीडब्ल्यू उपस्थित हुए।
क्या हैं मांगे
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की मांग है कि कि उनका स्थाई समायोजन किया जाए, समायोजन होने तक MPW की सेवा अवधि का विस्तार हो, श्रावणी मेला 23 में प्रतिनियुक्ति के पूर्व अग्रिम TA/ DA का भुगतान हो, 22 MPW जो सेवा अवधि में ही जिनकी मृत्यु हो गई है। उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार में बहाली की जाए, राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता उनके आश्रितों को मिले, दुर्गम क्षेत्र में कार्यरत MPW को पहाड़ी भत्ता देने, MPW कर्मचारियों को बायमेट्रिक अटेंडेंस से मुक्त करने आदि की मांगे हैं। संघ के अध्यक्ष पवन कुमार ने स्पष्ट किया की यदि 20 दिनों के अंदर हमारी मुख्य मांग एमपीडब्ल्यू कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं की जाएगी तो मंत्री बन्ना गुप्ताके आवास के पास अनिश्चित कालीन हड़ताल, धरना व घेराव किया जाएगा
ये सभी हुए उपस्थित
आज एमपीडब्ल्यू द्वारा निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाए, झारखंड स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय प्रांगण में जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह कर रहे थे। एमपीडब्ल्यू संघ के जो कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित हुए वो इस प्रकार हैं, संघ के अध्यक्ष पवन कुमार,महामंत्री मंगल हेंब्रम, अमरेंद्र कुमार, बीरेंद्र कुमार महली, सुजीत कुमार, राजेश कुमार,मुकेश कुमार , गैना लाल मंडल, रंजीत कुमार, राकेश कुमार, रितेश कुमार, उदित भेंगरा, श्रीकांत कुमार, कैलाश कुमार, राकेश कुमार साहू, प्रभाकर पाठक, गोविंद साहू, ,मिथिलेश दुबे, बेलाल अहमद, दिनेश कुमार ठाकुर, मनोज कुमार, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT