द फॉलोअप डेस्कः
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे आज मधुपुर- रांची एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक व दो के बीच रेलवे द्वारा समारोह दोपहर ढाई बजे आयोजित किया गया है। ट्रेन को तीन बजे झंडी दिखाया जाएगा। इसी के साथ मधुपुर से लंबी दूरी के लिए यह तीसरी ट्रेन की शुरुआत होगी, जबकि स्टेशन से खुलने वाली यह पांचवीं ट्रेन है।
मधुपुर से ये ट्रेनें भी खुलती है
इससे पहले मधुपुर से आनंद विहार टर्मिनल नयी दिल्ली के लिए साप्ताहिक ट्रेन व बाबा बैधनाथधाम- आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक ट्रेन चलती है, जबकि मधुपुर से कोडरमा के लिए एक सवारी ट्रेन चलती है, साथ ही मधुपुर से गिरिडीह के लिए सवारी ट्रेन प्रतिदिन चलती है। रांची के लिए मधुपुर से सीधे ट्रेन खुलने से लोगों में भारी उत्साह है। रेलवे प्रशासन के ओर से भी समारोह को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है।
मधुपुर से खुलने का समय
मधुपुर स्टेशन से दोपहर 3:00 बजे खुलेगी. इसके बाद 3:40 बजे महेशमुंडा स्टेशन, 3:50 बजे न्यू गिरिडीह स्टेशन, 4:20 बजे जमुआ स्टेशन, 4:55 बजे धनवार स्टेशन, 5:23 बजे महेशपुर स्टेशन, 6:00 बजे कोडरमा स्टेशन, 7:50 बजे हजारीबाग टाउन स्टेशन, 8:55 बजे बरकाकाना स्टेशन, 09:58 बजे मेसरा स्टेशन, 10:30 बजे टाटीसिलवे स्टेशन और 11:15 बजे रांची स्टेशन पहुंचेगी।
रांची से खुलने का समय
सुबह 6:00 बजे रांची स्टेशन से खुलेगी। इसके बाद 6:23 बजे टाटी सिल्वे स्टेशन, 6:31 मेसरा स्टेशन, 7:19 बजे बरकाकाना स्टेशन, 8:13 बजे हजारीबाग टाउन स्टेशन, 10:05 बजे कोडरमा स्टेशन, 10:59 बजे महेशपुर स्टेशन 11:27 बजे धनवार स्टेशन, 11:52 बजे जमुआ स्टेशन, 12:58 बजे न्यू गिरिडीह स्टेशन, 1:13 बजे महेशमुंडा स्टेशन और 13:50 बजे मधुपुर स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन एक घंटा 10 मिनट मधुपुर में रुकने के बाद तीन बजे वापस लौटेगी।