logo

निरसा : सांसद और विधायक को  रेलवे ओवरब्रिज का करना था उद्घाटन, एक दिन पहले मासस के कार्यकर्ताओं ने कर दिया

MASAS1.jpg

द फॉलोअप डेस्क   

कुमारधुबी स्थित नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज का रेलवे द्वारा शनिवार को विधिवत उद्घाटन किए जाने की घोषणा के एक दिन पहले शुक्रवार की सुबह मासस द्वारा उक्त पुल का उद्घाटन करने के लिए गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों समर्थक ओवरब्रिज पर पहुंच गए। वहीं, थोड़ी देर बाद पूर्व विधायक अरूप चटर्जी सैकड़ों समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में पहुंचे। इस दौरान समर्थक में पुल के उद्घाटन को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे थे। पूर्व विधायक के पहुंचते ही अरूप चटर्जी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। इसके बाद बाद पुल का उद्घाटन सात रिक्शा चालकों द्वारा  करवाया गया। वहीं, इस दौरान पूर्व विधायक ने लाल गुब्बारा उड़ा कर अपनी खुशी का इजहार किया। इसके बाद दो राष्ट्रीय झंडा के साथ समर्थक पूर्व विधायक के साथ चलते हुए ओवरब्रिज के दूसरी छोर की ओर निकल पड़े। इस दौरान 51 नारियल व 70 किलो लड्डू वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें: रिम्स में मरीजों का बेहतर तरीके से होगा इलाज, 3005 नर्सों की होगी बहाली

रेलवे पुलिस व अधिकारियों ने आकर पुल से सभी को हटाया

पूरा मामला उस वक्त गड़बड़ा गया जब रेलवे पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंचकर ओवरब्रिज के ऊपर से चार चक्का वाहन में लगे माइक वाहन को पुल से हटवाया। उसके बाद सभी छोटी-बड़ी वाहनों को पुल से बाहर निकाला। पुल को सील कर दिया। इस दौरान आरपीएफ के एसआई एएच खान, एएसआई संजीव तिवारी, विश्वनाथ महतो एवं बिपिन कुमार(सीनियर सेक्सन इंजीनियर, यूए) मौजूद थे। वहीं, उद्घाटन करने वालों में सात रिक्सा चालक जिनके द्वारा फीता काटकर पुल का उद्घाटन करवाया गया।

रेलवे ओवरब्रिज राजनीति का अखाड़ा

जानकारी देते चले कि रेलवे विभगा आसनसोल रेल डीएम परमानंद शर्मा ने शनिवार को धनबाद सांसद पीएन सिंह व निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के उपस्थिति में रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे, पूर्व से कुमारधुबी रेलवे ओवरब्रिज राजनीति का अखाड़ा बना हुआ हैं। सभी राजनीतिक दल ब्रिज निर्माण का श्रेय लेने में जुटे हुए हैं पर यह जनता हैं सब जानती है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT