द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के साहिबगंज जिले में एक घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। घटना जिले के रांगा थानाक्षेत्र के बड़ा दिग्घी गांव की है। यहां बेटे के शादी के दिन पिता की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इसके बाद शादी वाले घर में चीख-पुकार मच गई।
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से 38 वर्षीय अजय मंडल की मौत हो गयी। घटना मालदा रेल मंडल के बरहरवा-बाकुड़ी रेलखंड के दिग्घी फाटक के पास की है। मिली जानकारी के मुताबिक उसी दिन अजय के बेटे की शादी होने वाली थी। ऐसे में जैसे ही शादी वाले घर में मौत की खबर पहुंची, तो पूरे गांव में मातम छा गया। मृतक के घर में चीख-पुकार मच गई। शादी में शामिल होने आए रिश्तेदार तक भी अजय की मौत से दुखी हो रो पड़े। शौच के लिए निकले थे मृतक
मृतक अजय मंडल के बेटे सुजन मंडल की 27 नवंबर को शादी होने वाली थी और शाम को बारात निकलनी थी। लेकिन इससे पहले ही सुबह को अजय मंडल की मौत की खबर घर पहुंच गई। इसके बाद जिस घर से शाम को बेटे की बारात निकलने वाली थी, उसी घर से पिता की अंतिम यात्रा निकली। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अजय मंडल बुधवार सुबह शौच करने के लिए घर से निकले थे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि वहां से वापस लौटते वक्त कोहरे के कारण अजय ट्रेन की चपेट में आ गये होंगे।
बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए राजमहल भेज दिया। इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को लेकर यूडी केस दर्ज किया गया है।