logo

झारखंड विधानसभा में विधायक मंगल कालिंदी ने उठाई स्कूल भवन के उपयोग की मांग

MANAGL_KALINDI.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

षष्ठम् झारखंड विधान सभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगशलाई विधायक मंगल कालिंदी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, "अध्यक्ष महोदय, पूर्वी सिंहभूम जिला के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के पटमदा अंचल में स्थित बामनी मॉडल इंग्लिश उच्च विद्यालय का भवन पिछले 10 वर्षों से बनकर तैयार है, लेकिन अब तक इस भवन का उपयोग नहीं किया जा सका है। इस कारण विद्यालय के छात्र-छात्राओं को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।" उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि, "लोकहित और छात्रहित में इस विद्यालय भवन को शीघ्र ही सुचारु रूप से शुरू किया जाए।"
 

Tags - JHARKHANDJHARKAHNDNEWSJHARKHANDASSEMBLYMANGALKALINDILATESTNEWS