logo

Champions Trophy 2025 : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला बारिश में धुला,1-1 अंक से करना पड़ा दोनों टीमों को संतोष

fytgfht90.jpg

द फॉलोअप डेस्क
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 7वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को होने वाला था। लेकिन यह मैच बिना गेंद फेंके ही रद्द हो गया। बता दें कि बारिश ने खेल को प्रभावित किया। इस कारण टॉस भी नहीं हो सका। ऐसी स्थिति में दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।कड़ी टक्कर की थी उम्मीद
जानकारी हो कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थीं। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को धूल चटाई थी, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी। इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमों के बीच एक कड़ी और रोमांचक टक्कर की उम्मीदें थीं। लेकिन मौसम ने खेल का मजा खराब कर दिया और यह मैच तय नहीं हो सका। इस प्रकार दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले।  

Tags - Champions Trophy 2025 AUS vs SA Sports News National News International News Latest News Breaking News