logo

राज्य में 4 न्यायाधीशों का तबादला, कार्मिक विभाग ने जारी की अधिसूचना

HC_188.jpeg

रांची 

झारखंड उच्च न्यायालय की अनुशंसा पर 4 न्यायाधीशों का तबादला किया गया है। इस संबंध में राज्य के कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
तबादलों का विवरण इस प्रकार है:
•    विनोद कुमार सिंह, जो वर्तमान में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-सह विशेष न्यायाधीश (निर्वाचित एमपी एवं एमएलए), डालटेनगंज में कार्यरत थे, उन्हें अगले आदेश तक विशेष न्यायाधीश, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम के तहत अपराधों की सुनवाई के लिए विशेष न्यायालय, डालटेनगंज में पदस्थापित किया गया है।
•    दिनेश कुमार, जो अब तक विशेष न्यायाधीश, पोक्सो एक्ट, गढ़वा के रूप में सेवाएं दे रहे थे, उन्हें अगले आदेश तक विशेष न्यायाधीश, पोक्सो एक्ट-सह-विशेष न्यायाधीश, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम के तहत अपराधों की सुनवाई के लिए विशेष न्यायालय, गढ़वा में नियुक्त किया गया है।


•    मनोज चंद्र झा, जो वर्तमान में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, गिरिडीह के पद पर थे, अब विशेष न्यायाधीश, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम, गिरिडीह के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।
•    धीरज कुमार, जो पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश, साहेबगंज के पद पर कार्यरत थे, उन्हें अगले आदेश तक विशेष न्यायाधीश, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम के तहत अपराधों की सुनवाई के लिए विशेष न्यायालय, साहेबगंज में नियुक्त किया गया है।
इन तबादलों के बाद संबंधित न्यायाधीशों को जल्द ही अपने नए कार्यस्थलों पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest