द फॉलोप डेस्क
गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री, गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर को लगातार जनता का समर्थन मिल रहा है। प्रतिदिन विभिन्न दलों को छोड़कर काफी संख्या में लोग झामुमो में शामिल हो रहे हैं। पिछले दो दिनों में दो हजार से अधिक लोगों ने मंत्री श्री ठाकुर के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया है। कई लोगों ने मंत्री के आवास पर पहुंचकर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही क्षेत्र भ्रमण के दौरान भी काफी संख्या में लोगों ने झामुमो का दामन थामा। मंत्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहना कर स्वागत करते हुए झामुमो में शामिल किया। सभी ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर को तीर धनुष छाप पर वोट देकर भारी बहुमत से जीताने का संकल्प लिया।
मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झामुमो ही माटी की पार्टी है। इसी पार्टी से राज्य एवं राज्य की जनता का भला हो सकता है। बाकी दूसरे दलों के लोग लोगों ने अब तक सिर्फ राज्य को सिर्फ लूटने का ही काम किया है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार जब आम आवाम व महिलाओं के उत्थान के लिए बेहतर कार्य करने लगी तब भाजपाइयों के पेट में दर्द होने लगा। जनता अब भाजपा की करतूतों को अच्छी तरह से समझ चुकी है। आगामी विधानसभा चुनाव में अपना हक़ लूटने वालों को सबक सिखाने के लिए तैयार है।
पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से एआईएमआईएम को छोड़कर ग्राम छपरदागा से जसमुदीन अंसारी, नौशाद आलम, जेयारत अंसारी, फखरुद्दीनअंसारी, श्याम कुमार किशोर, दिलशाद अंसारी, गढ़वा शहरी क्षेत्र से आजाद अंसारी का नेतृत्व में एआइएमआइएम छोड़कर रफीक अंसारी, राज अंसारी, मो. लड्डू, सिराज आलम, मनीष कुमार, सुनील कुमार, टुन्नू पंडित, सुशील कुमार, गुड्डू राम, ऐनुल हक, विकास राम, मेराल प्रखंड के ग्राम रेजो से तुलसी कृत रामचरित मानस मंडली से अतुल पांडेय, सनू पांडेय, श्याम पांडेय, राहुल मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, बाबूराम पंडित, अमरेंद्र पंडित, उपेंद्र पंडित, सत्येंद्र मिश्रा, निरहू पंडित, उदित विश्वकर्मा, पीयूष मिश्रा, हूर मध्या से दीनानाथ चौबे, मनोज प्रजापति, गढ़वा प्रखंड के महुलिया, लोटो, पचपड़वा, नवादा, रंका प्रखंड के मानपुर, मेराल प्रखंड के हासनदाग, गेरुआ आदि गांवों के दो हज़ार से अधिक लोगों का नाम शामिल है।