logo

 दुःख में ढाल, संकट में साथ : दिवंगत के परिजनों से मिलने पहुंचे मिथिलेश ठाकुर, मदद के लिए बढ़ाया हाथ 

mt00131.jpg

गढ़वा
झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गुरुवार को मेराल थाना क्षेत्र के अकलबानी गांव और कांडी थाना क्षेत्र के अधौरा गांव, चंद्रपुरा गांव का दौरा किया। उन्होंने वहां हाल ही में हुई 3 दुखद घटनाओं में दिवंगत लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर अधौरा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत पत्रकार आशुतोष रंजन सिंहा के घर जाकर उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।पत्रकार आशुतोष रंजन सिंहा की हाल ही में आकस्मिक मृत्यु हो गई थी, जिससे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। मंत्री ने उनके निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की और कहा कि उनकी लेखनी और व्यवहार हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनके असामयिक निधन से समाज और पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। दुःख की इस घड़ी में मंत्री ने आशुतोष रंजन के परिवार की सहायता के लिए 1 लाख रुपए का चेक और श्राद्ध कार्यक्रम के लिए नकद 25 हजार रुपए प्रदान किए। इसके अलावा, उन्होंने परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि वे किसी भी जरूरत में उनके साथ खड़े रहेंगे और सरकार से भी हरसंभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे। पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मेराल थाना क्षेत्र के अकलबानी गांव निवासी जितेंद्र मिश्रा (50)  के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की।

गौरतलब है कि 3 फरवरी को गढ़वा-शाहपुर मुख्य मार्ग पर झूरा गांव के पास एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी। घटना के दिन वह अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो से उनकी टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनके आकस्मिक निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मंत्री ने उनके परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया। मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने हाल में सहिजना के पूर्व वार्ड पार्षद सत्यवती देवी के पुत्र के निधन के बाद उनके गांव कांडी थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव पहुंचे। ओर मृत परिवार को सांत्वना दिया। साथ ही ढांढस बांधा। 

शोकसभा में कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस दौरान मंत्री के साथ ज़िला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, प्रवक्ता धीरज दुबे, अध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, चंदन जायसवाल, मनीष कमलापुरी, मुखिया शरीफ़ अंसारी, सुरेंद्र यादव, राजा सिंह, प्रियम सिंह, मयंक दुबे, अंकित पांडेय, अजय द्विवेदी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। सभी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और दोनों परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest