द फॉलोअप डेस्क
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है, लेकिन झारखंड सरकार के एक मंत्री ने ऐसा बयान दे दिया कि लोग हैरान रह गए। मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने मीडिया से बात करते हुए पहलगाम को हिमाचल प्रदेश में बताया और वहां के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू से इस्तीफे की मांग कर दी। उन्होंने कहा, ''इस हमले की जिम्मेदारी हिमाचल के मुख्यमंत्री की है, उन्होंने अपने नागरिकों की सुरक्षा नहीं की, इसलिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।
यह बयान तब आया जब वे लोहरदगा में नेतरहाट जाने के क्रम में जिला परिषदन में रुके हुए थे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग मंत्री के भूगोल ज्ञान पर सवाल उठा रहे हैं। दरअसल पहलगाम जम्मू-कश्मीर में स्थित है, न कि हिमाचल में। ऐसे में मंत्री का यह बयान मजाक का विषय बन गया है। लोगों का कहना है कि जब किसी विषय की पूरी जानकारी न हो, तो सार्वजनिक बयान देने से पहले सोच-समझकर बोलना चाहिए। मंत्री की यह टिप्पणी ऐसे वक्त पर आई है जब देश पहलगाम में मारे गए मासूमों के लिए शोक में डूबा है और इस बयान ने चर्चा का एक नया मोड़ ले लिया है।