द फॉलोअप डेस्कः
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। इस बीच एक नया खुलासा हुआ है। जिसमें आम लोगों की सुरक्षा और वीवीआईपी की सुरक्षा में अंतर दिखाया गया है। द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा करीब 10 दिन पहले गुलमर्ग में आयोजित एक हाई-प्रोफाइल पारिवारिक कार्यक्रम को लेकर पार्टी के भीतर चर्चा तेज हो गई है। दरअसल दुबे ने अपनी शादी की 25वीं सालगिरह के अवसर पर यह भव्य समारोह आयोजित किया था, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी आमंत्रित थे। कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, लेकिन हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में निजी आयोजनों के दौरान वीआईपी सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
RJD ने उठाया सवाल
इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने भी सवाल उठाया है और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के जश्न और सुरक्षा पर प्रधानमंत्री से जवाब देने की मांग की है। आरजेडी का कहना है कि निशिकांत दुबे के जश्न समारोह में कड़ी सुरक्षा थी, चारों ओर सुरक्षाकर्मी थे लेकिन पहलगाम में आम आदमी और पर्यटकों के लिए कोई सुरक्षा नहीं थी। अगर हादसे के स्थल पर 4 सुरक्षा कर्मी भी होते तो पर्यटकों के साथ यह भयानक घटना नहीं होती। बता दें कि अभी हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद निशिकांत दुबे अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सुर्खियों में थे। जिसमें उन्होंने कलमा सीखने की बात कही थी और कहा था कि पता नहीं इसकी जरूरत कब पड़ जाए।
आज के इंडियन एक्सप्रेस में छपी ये ख़बर पढ़िए।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 25, 2025
नफ़रत का पोषक, अपने ही खून और रिश्तेदारी में शादी कर हिंदू धर्म को बदनाम करने वाला, चीफ जस्टिस पर गृह युद्ध का आरोप लगाने वाला, घृणा के दम पर राजनीतिक क़द बढ़ाने के लिए व्याकुल और कुख्यात फर्जी डिग्रीधारक बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे… pic.twitter.com/tytOCYbdN5