logo

बेड़ो और इटकी प्रखंड कार्यालय में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने लाभुकों के बीच सामग्री का किया वितरण 

SHILPI_NEHA13.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बेड़ों और इटकी प्रखंड कार्यालय परिसर में लाभुकों के बीच राज्य सरकार की योजनाओं का वितरण किया। इस मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राज्य में गठबंधन वाली सरकार योजनाओं को जाति- धर्म और भाषा के आधार पर नहीं बांटती, बल्कि जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ देने और लोगों के आंसू पोछने का काम करती है। सरकार का लक्ष्य गांव- घर के लोगों को मजबूत बनाना है। आज उसी उद्देश्य के साथ चाहे प्राकृतिक आपदा की मार झेल चुके लोग हो या सड़क दुर्घटना में अपनों को खोने वालों का परिवार, राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दे कर उन्हें मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है। 

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राज्य की जनता को गठबंधन वाली सरकार की योजनाओं को जानने की जरूरत है। जानकारी के अभाव में लोग सरकार की योजना का लाभ नहीं ले पाते है। कई बार तो गांव के भोले भाले लोग बिचौलियों के चक्कर में फंस कर आर्थिक नुकसान की मार भी झेलते है। आज राज्य की गठबंधन वाली सरकार बच्चों के लिए छात्रवृति योजना से लेकर बुजुर्गों के लिए पेंशन से और महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ दे रही है। बस जरूरत है कि योजना की अहर्ता पाने वाले लोगों को आवेदन देने की। राज्य सरकार गांव को सबल और आत्म निर्भर बनाने की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रही है। 

बेड़ो में प्राकृतिक आपदा की मार झेलने वाले 170 लोगों को सरकारी मुआवजा दिया गया। वहीं 36 महिलाओं को सिलाई मशीन, 5 लोगों को सड़क दुर्घटना मुआवजा, 3 लोगों को पशु क्षति राशि सहित दूसरी योजनाओं का लाभ दिया गया। वहीं इटकी प्रखंड कार्यालय परिसर में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने 20 महिलाओं के बीच सिलाई मशीन, 5 लाभुकों के बीच किसान समृद्धि योजना के तहत सौर ऊर्जा संचालित पंप, 18 लाभुकों को मकान क्षति का मुआवजा सहित सड़क दुर्घटना, पानी में डूबने से मौत, वज्रपात से मौत पर मुआवजा राशि का वितरण किया। इस मौके पर दोनों ही प्रखंड कार्यालय के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिला परिषद सदस्य  बेरूनिका कच्छप, प्रमुख विनीता कच्छप, उप प्रमुख मुद्दसिर, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रमेश महली, राजन किस्पोट्टा, भानु सिंह, नवल सिंह मौजूद थे। 

Tags - Jharkhand News Ranchi News Ranchi Latest News Minister Shilpi Neha Tirkey distribution of schemes