logo

गुमला में एंबुलेंस ड्राइवर की लापरवाही से घायल मरीज की मौत

ोसवह.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
गुमला जिले में एक सड़क हादसे के बाद एंबुलेंस चालक की लापरवाही के चलते गंभीर रूप से घायल एक मरीज की मौत हो गई। मृतक की पहचान धौठा टोली गांव निवासी 50 वर्षीय अजय तिग्गा के रूप में की गई है। शनिवार रात गुमला-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागफेनी के पास बाइक और स्कूटी की टक्कर में अजय गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें गुमला सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए रिम्स रांची रेफर कर दिया। परिजनों ने रिम्स ले जाने के लिए एंबुलेंस बुक की, लेकिन जैसे ही घायल अजय को एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया, चालक अचानक बिना कुछ बताए वाहन छोड़कर फरार हो गया। करीब आधे घंटे तक अजय बिना किसी चिकित्सकीय सहायता के एंबुलेंस में पड़े रहे, जिससे उनकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि समय पर ऑक्सीजन की मांग के बावजूद अस्पताल प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किया। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में हंगामे की स्थिति बन गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। लोगों ने अस्पताल प्रबंधन और एंबुलेंस सेवा की गंभीर लापरवाही पर सवाल उठाए। गुमला सदर थाना के एसआई अरविंद कुमार ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं, मृतक के परिजनों ने जिला उपायुक्त को लिखित शिकायत देकर पूरे मामले की जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।