द फॉलोअप डेस्क
बिहार के कटिहार जिले से दिल दहला देने वाले मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। पत्नी और 2 मासूम बच्चों को जिंदा जलाकर मारने वाले पति को फांसी की सजा सुनाई गयी है, वहीं उसकी मां यानी सास को उम्रकैद की सजा मिली है। दोनों दोषियों पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
यह मामला कटिहार के प्राणपुर थाना क्षेत्र के रोशना गांव का है। मार्च 2021 को सुबह करीब 8 बजे रीना खातून और उसके 2 बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी थी। जांच में सामने आया कि पति मोहम्मद ताहिर और उसकी मां हदीशन खातून ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। रीना के भाई मोहम्मद अब्दुल मतीन ने पुलिस में केस दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि रीना की शादी 10 साल पहले हुई थी और उसके 2 छोटे बच्चे थे।
शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में 2 लाख रुपये और सामान की मांग कर रहे थे। इसी को लेकर अकसर रीना के साथ मारपीट की जाती थी। शिकायत में यह भी बताया गया कि पति और सास ने रीना और उसके बच्चों को एक कमरे में बंद कर आग लगा दी। घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले की सुनवाई प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी की अदालत में हुई। अदालत ने पूरे मामले को जघन्य अपराध मानते हुए पति मोहम्मद ताहिर को फांसी की सजा सुनाई, जबकि सास को आजीवन कारावास की सजा दी गयी।