logo

शहीद को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, कांग्रेस ने लिया निशाने पर 

मदलु00013.jpg

रांची
जम्मू कश्मीर के अखनूर मे शहीद कैप्टन करमजीत सिंह का पार्थिव रांची लाया गया था। इस अवसर पर शहिद को श्रद्धांजलि देने रांची से सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के नहीं पहुंचने और अपने किसी प्रतिनिधि को नहीं भेजने पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने इसे शहिद का अपमान बताया।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए राकेश सिन्हा ने कहा कि शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षा राज्य मंत्री को समय नहीं मिला न बीजेपी नेताओं को मौका मिला। छद्म राष्ट्रवाद की डिंगे बीजेपी कब तक हांकती रहेगी।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को एक्स पर लिखने में मजा आता है लेकिन शहीद होने वाले वीर शहीद को श्रद्धांजलि देने का समय नहीं मिलता, अब उनके राष्ट्र भक्ति की झूठी पोल खुल गई है।


उन्होंने कहा कि बात-बात पर राष्ट्रवाद का दंभ भरने वाले भाजपा नेताओं से अब लोगों को सावधान रहने की जरूरत है भाजपा के लोगों में राष्ट्रवाद की छद्म भावना भरी हुई है। भाजपा देश के सम्मान और सुरक्षा के साथ हमेशा से खिलवाड़ करती रही है पुलवामा जैसी घटनाएं उनके शासनकाल में हुई लेकिन आज तक उसकी जांच की कोई रिपोर्ट नहीं आई है इससे पता चलता है कि केंद्र सरकार और भाजपा के नेता सैनिकों के लिए कितने गंभीर हैं। देश के सुरक्षा के लिए आवश्यक उपकरण और साजो सामान यपूर्ति में भी यह अपने औद्योगिक मित्रों का फायदा देखते हैं सैनिकों की सुविधाएं बढ़ाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति इस सरकार के कार्यकाल में हुई है।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest