logo

JMM की संविधान संशोधन समिति की बैठक में केंद्रीय महाधिवेशन को लेकर बनी रणनीति 

LKAKA.jpg

रांची
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज रांची के हरमू स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय (कैंप) में संविधान संशोधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक आगामी 13वें केंद्रीय महाधिवेशन की तैयारियों के तहत बुलाई गई थी, जिसमें पार्टी संविधान में प्रस्तावित संशोधनों पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में समिति के सदस्यों —  विनोद कुमार पांडेय,  फागु बेसरा,  सुदिव्य कुमार,  योगेंद्र प्रसाद,  अभिषेक प्रसाद और  विजय कुमार हांसदा ने भाग लिया। सभी सदस्यों ने विभिन्न संशोधन बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और महाधिवेशन में प्रस्तुत किए जाने वाले प्रस्तावों को अंतिम रूप देने की दिशा में सहमति बनाई।


सूत्रों के अनुसार, संविधान में कुछ संरचनात्मक बदलाव और संगठनात्मक प्रक्रिया को अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने से संबंधित प्रस्ताव बैठक में शामिल रहे। समिति के अनुसार, संशोधन पार्टी की कार्यप्रणाली को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम होगा। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और यह तय किया गया कि संशोधित मसौदे को जल्द ही केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest