द फॉलोअप डेस्क
पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र के मोहकर कला पंचायत के एक गांव में शनिवार रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में 5 घर जलकर पूरी तरह राख हो गए, एक युवक की मौत हो गई और कई मवेशी झुलस गए। घटना शनिवार रात करीब 12 बजे की है। तेज आंधी के साथ उड़ती चिंगारी ने हेमजा गांव के कई घरों में आग पकड़ ली। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। कुछ ही मिनटों में 5 घर आग की चपेट में आ गए और जलकर खाक हो गए।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस बीच दमकल विभाग को सूचना दी गयी, लेकिन दमकल की गाड़ी ढाई घंटे बाद मौके पर पहुंची। तब तक भारी नुकसान हो चुका था। इस हादसे में जहां एक युवक की जान चली गई, वहीं 5 मवेशी भी बुरी तरह झुलस गए। गांव में अब मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर दमकल समय पर पहुंचती, तो शायद नुकसान को कम किया जा सकता था। फिलहाल प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को मदद का भरोसा दिलाया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।