logo

झारखंड से दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, संपर्क क्रांति सहित इन ट्रेनों का नाम है शामिल

INDIAN_RAILWAY.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड से दिल्ली जाने वाली कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनें 1 मार्च तक रद्द रहेंगी। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि तकनीकी कारणों से इन ट्रेनों का परिचालन स्थगित किया गया है। इनमें कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं, जैसे- झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस। इस दौरान यात्रियों से रेलवे का अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना को ध्यान से बनाएं। इसके साथ ही ट्रेनों की स्थिति का नियमित रूप से अपडेट लेते रहें।ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
मिली जानकारी के अनुसार, रांची और हटिया से दिल्ली जाने वाली इन ट्रेनों में से कई 23 फरवरी से 2 मार्च तक रद्द रहेंगी। इसमें विशेष रूप से 23 और 25 फरवरी को जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस (18310), 24 और 26 फरवरी को जम्मू तवी-टाटानगर एक्सप्रेस (18102) और 26, 28 फरवरी और 2 मार्च को टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस (18101) शामिल हैं। इसके अलावा 27 फरवरी को हटिया-आनंद विहार टर्मिनल झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12873) और रांची-आनंद विहार टर्मिनल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12825) भी रद्द रहेंगी। वहीं, 1 मार्च को संबलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस (18309) भी प्रभावित रहेगी।

Tags - Jharkhand-Delhi 6 Trains Cancelled Indian Railway Railway News Jharkhand News Latest News Breaking News