द फॉलोअप डेस्क
आज दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है। इसमें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 242 रन का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
आज के मैच में भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। कुलदीप यादव ने 43वें ओवर में सलमान आगा (19) और शाहीन अफरीदी (0) को आउट किया। वहीं, रविंद्र जडेजा ने 37वें ओवर में तैयब ताहिर (1) को बोल्ड किया। हार्दिक पांड्या ने सऊद शकील (62) को 35वें ओवर में पवेलियन भेजा। अक्षर पटेल ने 34वें ओवर में मोहम्मद रिजवान (46) को बोल्ड किया। पाकिस्तान के इमाम-उल-हक (10) को दसवें ओवर में रनआउट किया गया। हार्दिक ने बाबर आजम (23) को नौवें ओवर में आउट किया।पाकिस्तान ने किया टीम में बदलाव
बता दें कि पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। फखर के चोटिल होने के कारण उनकी जगह इमाम-उल-हक को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, भारत ने कोई बदलाव नहीं किया। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर उत्साहित है। आज टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी जीत हासिल करने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी है।
भारत की नजर इस मैच में 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का हिसाब बराबर करने पर है। दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम के लिए यह मैच 'करो या मरो' जैसा है। पहले मैच में न्यूजीलैंड से 60 रन से हारने के बाद पाकिस्तान को अगर भारत से हार मिलती है, तो उसके लिए टूर्नामेंट में आगे बढ़ना बेहद कठिन हो जाएगा।