logo

मंत्री दीपक बिरुआ ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर जताई चिंता, की मुआवजा प्रक्रिया में सुधार की अपील

5TG.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरुआ ने राज्य में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। अपने पोस्ट में JMM नेता ने लिखा है, “मुख्य मार्ग पथ में होनेवाले रन एंड हिट के तहत मृतक के पीड़ितों को मुआवजा के लिए दौड़ना न पड़े। इसपर खास ध्यान दिया जाए। साथ ही विभाग के पदाधिकारी इससे संबंधित लंबित मामलों को निपटाने की दिशा में कार्रवाई तेज करें।”

थाने में अटके पड़े रहते हैं मामले
उन्होंने आगे लिखा है कि अकसर सूचना प्राप्त होती है कि आमुख जिले में सड़क दुर्घटना होने के सालों बाद भी मामला थाना में ही अटका पड़ा है। पुलिस पदाधिकारी भी दुर्घटना संबंधित मामलों के निपटारे में तेजी लाएं। कैसे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए, इसके लिए विभाग ईमानदारी से काम करें।

इस कारण होती है असामयिक दुर्घटना
मंत्री ने कहा है कि कई जगहों में हाइवे और मुख्य मार्ग पथ में कहीं-कहीं गड्ढों के कारण भी असामयिक दुर्घटना का सामना करना पड़ता है। मुख्य मार्ग पथ में ऐसे चिन्हित हॉट स्पॉट पर पदाधिकारी नजर बनाएं रखें। मेरा मानना है, इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

Tags - Minister Deepak Birua Road Accident Appeal Compensation Process Jharkhand News Latest News Breaking News