logo

Assembly Elections : सीट शेयरिंग पर भड़का RJD, मनोज झा ने कहा, सभी विकल्प खुले हैं

rjd19.jpg

रांची

झारखंड में सीट बंटवारे को लेकर RJD नाराज है। इस बाबत RJD प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि झारखण्ड में हमारी ताक़त अधिक है। लेकिन उस मुताबिक सीट नहीं दी गई। 15 से 18 ऐसी सीटें हैं, जहां RJD बीजेपी को अकेले दम पर हराने की ताकत रखती है। खबरें हैं कि हेमंत सोरेन और कांग्रेस द्वारा 70 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये जाने से तेजस्वी यादव नाराज हैं।  झारखंड विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर राजद नेता मनोज झा ने कहा, "हमारा(राजद) पूरा नेतृत्व यहां है। आज सुबह बैठक हुई और उस बैठक में ये पाया गया कि ताकत जनाधार की है जो राजद के पक्ष में है। पिछली बार हम 7 सीटों पर लड़े थे क्योंकि लालू यादव का हृदय विशाल था। हमारा लक्ष्य था भाजपा को हटाओ जो आज भी है। दुख के साथ कहना पड़ता है कि एक तरफा फैसला लिया गया। अलग-अलग जिलों में हमारी जो मौजूदगी है वो बहुत ताकतवर है। हम अपने गठबंधन के सहयोगियों को कहेंगे कि उसके अनुसार फैसला लें।“  

कहा, कल से हमारे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यहां (रांची) हैं, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव यहां हैं। सब लोगों के होने के बावजूद अगर गठबंधन की बनावट की प्रक्रिया में आपने हमें संलग्न नहीं किया तो इस बात का दुख तो होता है। कष्ट इसलिए भी होता है कि हमारी ताकत शायद बहुत ज्यादा है। कहा, हम लोगों ने 15 से 18 ऐसी सीटें चिह्नित की हैं जहां हम शायद अकेले भी भाजपा को परास्त करने में सक्षम है। तमाम विकल्प खुले हुए हैं क्योंकि कोई भी राजनीतिक दल अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं की मनोभावना को दरकिनार करके आगे चले यह उचित नहीं लगता।

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज ही घोषणा की है कि राज्य के 70 सीटों पर इंडिया गठबंधन के जेएमएम, कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे और जो बचे विधानसभा सीट है उसमें उनके सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे। सीएम की घोषणा के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि जेएमएम और कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगा वहीं राजद और वाम दल बचे 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी देगा। अब विश्वसत सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि 70 सीटों में से 41 पर जेएमएम अपने प्रत्याशी देगा वहीं 29 पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।  

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News