logo

पलामू : भाजपा ST मोर्चा के मनातू मंडल अध्यक्ष का शव पेड़ पर फंदे से झूलता मिला, हत्या की आशंका

BJP_NETA.jpg

द फॉलोअप डेस्क  

पलामू के मनातू में गुरुवार की सुबह भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मनातू मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह का शव पेड़ पर झूलता मिला। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना की सूचना पर मौके पर स्थानीय़ पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए MMCH अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने प्रमोद सिंह का बाइक गांव में सड़क के किनारे से बरामद किया। घटना के संबंध में परिजनों का आरोप है कि प्रमोद सिंह की हत्या कर उसका शव पेड़ पर लटका दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रमोद बुधवार की शाम 5 बजे घर से निकले थे। और घर वापस नहीं लौटे। वहीं, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई। 

आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सेमरी-मनातू मुख्य सड़क को जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। मामले की सूचना पर पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता मौके पर पहुंचे। इसके अलावा लेस्लीगंज के एसडीपीओ आलोक टूटी, मनातू के थाना प्रभारी कमलेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया। इस दौरान पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि प्रमोद सिंह की हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को क्षति पहुंची। साथ ही कहा कि वह उनके परिजनों को अपने स्तर से और पार्टी के स्तर से भी सहयोग दिलाने का प्रयास करेंगे। वहीं, उन्होंने प्रशासन से दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देना का आग्रह किया है।    

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT