logo

झारखंड में बुलडोजर ने जमीनदोज किए 56 घर, रेलवे की बड़ी कार्रवाई 

jcb_action.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के आदित्यपुर और बागबेड़ा में शुक्रवार 18 अक्टूबर को रेलवे ने एक बड़ी कार्रवाई की। यहां आदित्यपुर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने गुमटी बस्ती में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया, इससे कई लोग बेघर हो गए। इस दौरान बुलडोजर ने ट्रैक के पास रेलवे की जमीन पर बसे 56 घरों को जमीनदोज कर दिया। यह कार्रवाई रेलवे ने स्टेशन के विकास और विस्तारीकरण के लिए लेकर की।4 बार नोटिस भेजने पर भी नहीं दिखाए कागज
इस कार्रवाई के पहले रेलवे की ओर से जमीन पर कब्जा करने वालों को 4 बार नोटिस दिया गया था। इस नोटिस में लिखा था कि रेलवे की जमीन पर कब्जा करने वाले अपने घरों का कागज दिखाएं या फिर खुद ही अपना अतिक्रमण हटा लें। लेकिन बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों ने कागज नहीं दिखाए। इस कारण रेलवे ने बुलडोजर ऐक्शन लिया। जानकारी हो, इस जमीन का चयन कैरेज एंड वैगन विभाग की वर्कशॉप बनाने के लिए हुआ है। 

रेल पुलिस को नहीं करनी पड़ी मशक्कत
आपको बता दें, रेलवे के इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में बल प्रयोग की जरूरत नहीं पड़ी। गुमटी बस्ती में रहने वाले कई लोगों ने खुद ही अपने घर खाली कर दिए। इस कारण घर खाली कराने में रेल पुलिस को मशक्कत नहीं करनी पड़ी। उक्त अभियान के दौरान रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी और आरपीएफ जवान मौजूद थे। रेलवे ने गुरुवार को माइक से इस अभियान की घोषणा की थी और बस्ती के लोगों से अतिक्रमण हटाने को कहा था। 
 

Tags - Bulldozer action 56 houses razed Railways Jharkhand News News Jharkhand